भारत के साथ संकट काल में खड़ा हुआ है इस्राइल, जरूरी दवाओं समेत भेजी राहत सामग्री

भारत लगातार कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। देश की हालत दिन पर दिन बद से बत्तर होती जा रही है। संक्रमण से चारों ओर कोहराम मचा हुआ है। महामारी हर रोज अपना विकराल रूप दिखाने में लगी हुई है। इसी बीच भारत के कठिन समय में कई देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। सबसे पहले जब भारत में ऑक्सीजन की बेहद जरूरत थी तब साऊदी अरब ने ऑक्सीजन टैकर भेज कर देश के प्रति चिंता जाहिर की। इसी के साथ कई अन्य देशों ने भी भारत को आर्थिक मदद भेजी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसी कड़ी में भारत के मित्र देश इस्राइल ने आज यानी मंगलवार को अपनी मदद भेजी। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देते हुए इस्राइल ने दवाएं और चिकित्सा उपकरण समेत राहत साम्रगी भेजी हैं। गौरतलब है कि देश में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों के चलते अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और दवाओं की किल्लत है। ऐसे में इस्राइल द्वारा भेजी गई यह मदद बेहद अहम मानी जा रही है।

LIVE TV