भारत की सबसे बड़ी कंपनी महिंद्रा अब बंद होने की कगार पर , मंदी का पड़ा असर…

भारत की सबसे बड़ी कंपनी  महिंद्रा पर अब मंदी का असर देखने को मिल रहा हैं. वहीं देखा जाये तो 17 दिन अब महिंद्रा का प्लाट बंद नज़र आएगा. यह फैसला कम्पनी से खुद लिया हैं.

देखा जाये तो महिंद्रा देश की दूसरी बड़ी ऑटो कंपनी है जिसके प्‍लांट प्रोडक्‍शन कटौती की वजह से बंद हो रहे हैं. इससे पहले 7 और 9 सितंबर को मारुति सुजुकी के मानेसर-गुरुग्राम के प्‍लांट में प्रोडक्शन का काम नहीं हुआ था. वहीं हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड ने 16 दिन तक प्‍लांट बंद रखने की घोषणा की है.

यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब रेलवे टिकट पर मिल रही हैं 75 फीसदी तक की छूट , उठाए लाभ…

खबरों के मुताबिक महिंद्रा ने शेयर बाजार को अपने प्‍लांट बंद करने के संबंध में जानकारी दी है. महिंद्रा ने बताया है कि इस तिमाही के दौरान 3 दिन अतिरिक्त प्रोडक्‍शन नहीं किया जाएगा. लेकिन बीते 9 अगस्त को कंपनी ने देश के अलग-अलग प्‍लांट में 14 दिन तक प्रोडक्‍शन बंद रखने की घोषणा की थी. इसके बाद अब कंपनी ने अतिरिक्‍त 3 दिन प्‍लांट बंद रखने की बात कही है.

इसके साथ ही महिंद्रा ने कहा कि वह इस महीने के अंत तक कृषि उपकरण क्षेत्र में एक से तीन दिन तक उत्पादन बंद रखेगी. कंपनी ने कहा, ‘वाहनों का पर्याप्त भंडार होने की वजह से प्रबंधन को ऐसा नहीं लगता कि इससे बाजार में उसके वाहनों की उपलब्धता पर असर पड़ेगा. ’

दरअसल  अगस्‍त महीने में महिंद्रा की कुल बिक्री में 25 फीसदी तक की गिरावट आई है. कंपनी की बिक्री गिरकर 36,085 वाहन रह गई है. पिछले साल अगस्त में महिंद्रा के 48,324 वाहन बिके थे.
वहीं देश की वाहन बिक्री के आंकड़े अगस्त में 20 साल के निचले स्‍तर पर पहुंच गए हैं. वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम के मुताबिक 1997-98 के बाद इस बार अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री में सबसे तेज गिरावट दर्ज की गई है.
https://www.youtube.com/watch?v=Qe3BwDWewP4
LIVE TV