आस्ट्रेलिया के 294 रनों का लक्ष्य पूरा कर भारत ने हासिल की ऐतिहासिक जीत

भारत की जीतइंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में जीत हासिल कर भारत ने 5 वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है। मैच में भारत ने 294 रनों का लक्ष्य पूरा कर विपक्षी टीम को चारो खाने चित कर दिया।

भारत के धुरंधर बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने 78 रनों की धुंआधार पारी खेली, जिसमें उन्होंने पांच चौके और चार छक्के जड़े और मैन ऑफ़ द मैच का खिताब अपने नाम कर लिया।

इससे पहले पिछले दो मैचों से चोट के कारण बाहर बैठे एरॉन फिंच (124) ने शतक जड़ कर शानदार वापसी करते हुए होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को भारत खिलाफ मजबूत स्कोर प्रदान किया।

आस्ट्रेलिया ने इस करो या मरो मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए। फिंच के अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ ने 63 रन बनाए।

फिंच और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी के सामने न भारतीय तेज गेंदबाज चले न पिछले दो मैचों से मेहमान टीम को परेशान करने वाले चाइनमैन कुलदीप यादव और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की जोड़ी चली।

मेहमान टीम को इस मैच में शुरुआत भी अच्छी मिली। पुराने साथी की मैदान पर वापसी के साथ डेविड वार्नर ने भी बल्ले से 42 रनों का योगदान दिया। फिंच और वार्नर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़ते हुए अपनी टीम को मनमाफिक शुरुआत दी।

वार्नर को हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक पूरा करने से रोका। हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। 224 के कुल स्कोर पर आखिरकार कुलदीप ने फिंच को केदार जाधव के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा। फिंच ने 125 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और पांच छक्के लगाए।

कप्तान स्मिथ 243 के कुल स्कोर पर कुलदीप का ही शिकार बने। उन्होंने 71 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए। इन दोनों के जाने के बाद पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 27) ने एक छोर संभाले रखा और टीम को 290 के आंकड़े तक पहुंचाया।

लेकिन, स्टोइनिस को दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिला और इसी कारण आस्ट्रेलियाई टीम 300 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई।

स्मिथ के जाने के बाद अगले ओवर में चहल ने खतरनाक ग्लैन मैक्सवेल (5) को छकाते हुए महेंद्र सिंह धौनी के हाथों स्टम्पिंग कराया। ट्रेविस हेड चार, पीटर हैंड्सकॉम्ब तीन रनों का ही योगदान दे सके। स्टोइनिस के साथ एश्टन अगर छह गेदों में एक चौके की मदद से नौ रन बनाकर नाबाद लौटे।

भारत की तरफ से कुलदीप और बुमराह ने दो-दो विकेट लिए। पांड्या और चहल को एक-एक सफलता मिली।

LIVE TV