भारत का समर्थन कर बैठा ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, जब पत चला तो किया ये काम

उस ट्वीट पर जवाब देते हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने लिखा- ‘होगी आपकी दुआ पूरी, बधाई.’ बाद में हसन ने अपने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया.

पाकिस्तान की हार के बाद उसके प्रशंसक जितने नाराज हैं, उतने ही पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी भी. पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील की है कि वह सरफराज अहमद के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी टीम के खिलाफ सख्त कदम उठाएं.

उधर, विश्व कप में भारत के खिलाफ मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन एहसान मनी ने कप्तान सरफराज अहमद से कहा कि वह बाकी बचे चार मैचों पर ध्यान दें.

HEADLINES – लखनऊ में नहर हादसे में रेस्क्यू आपरेशन जारी…

इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान ने कथित तौर पर अपने खिलाड़ियों को चेतावनी दी थी अगर वे विश्व कप में अपने प्रदर्शन को बेहतर नहीं कर पाए तो घर पर उनकी बहुत आलोचना होगी. पाकिस्तान का अगला मैच दक्षिण अफ्रीका से 23 जून को होगा. पाक टीम अंक तालिका में तीन अंकों के साथ नौवें पायदान पर है.

LIVE TV