10 दिन बाद फिर होगा महामुकाबला, आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान

भारत और पकिस्ताननई दिल्ली। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के सभी मैचों में 4 जून और 18 जून ऐसी तारीखें हैं, जिनका रोमांच हर क्रिकेट प्रेमी को अभी तक याद होगा। इन दोनों ही तारीखों पर भारत और पकिस्तान की क्रिकेट टीम के बीच रोमांचक मैच खेले गए, लेकिन जो हुआ सो हुआ अब एक बार फिर 2 जुलाई को ऐसा ही महामुकबला खेला जाना है। फर्क बस इतना होगा की पिछली बार पुरुष टीम थी और इस बार दोनों देशों की महिला क्रिकेट टीम विश्व कप-2017 में आमने सामने होंगी।

यह भी पढ़े :-विश्व कप के लिए महिला क्रिकेट टीम ने कसी कमर, देगी कड़ी चुनौती

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा ही रोमांच से भरपूर होता है, लेकिन दोनों देशों के बीच विवादों को देखते हुए ऐसा बहुत कम ही हो पाता है जब दोनों क्रिकेट टीम मैदान पर आमने-सामने हों।

महिला विश्व कप-2017 की शुरुआत 24 जून से इंग्लैंड में होने जा रही है। 23 जुलाई तक चलने वाले इस महा टूर्नामेंट में सात देश हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें मेजबान इंग्लैंड के अलावा मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज शामिल हैं।

भारतीय टीम ने 2005 में इस टूर्नामेंट में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जिसमें वह दूसरे स्थान पर थी। भारतीय टीम 2013 में आयोजित हुए विश्व कप टूर्नामेंट में सातवें स्थान पर थी, वहीं पाकिस्तान की टीम आठवें स्थान पर थी।

महिला क्रिकेट विश्व कप के 11वें संस्करण की शुरुआत भारतीय टीम 24 जून को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ करेगी। इसी दिन न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने 6 बार विश्व कप पर अपना कब्जा जमाया है। वहीं मिताली राज, झूलन गोस्वामी के लिए चौथा विश्व कप टूर्नामेंट है। भारत-पाकिस्तान के बीच 2 जुलाई को मैच खेला जाएगा।

यहां भारतीय टीम पहला मैच 24 जून को इंग्लैंड के साथ, दूसरा मैच 29 जून को वेस्टइंडीज के साथ, तीसरा मैच 2 जुलाई को पाकिस्तान के साथ, चौथा मैच 5 जुलाई को श्रीलंका के साथ, पांचवां मैच 8 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के साथ, छठा मैच 12 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के साथ, फिर सातवां मैच 15 जुलाई को न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी।

इसके बाद 18 जुलाई को पहला और 20 जुलाई को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है। इसके बाद 20 जुलाई को फाइनल खेला जाएगा।

वोमेंस विश्व कप2017 के लिए भारतीय टीम :- मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णमूर्ति, पूनम राउत, दिप्ती शर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, सुष्मा वर्मा, मानसी जोशी, राजेश्वरी गायकान, पूनम यादव, नुजत पारिनी

LIVE TV