भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC का मुकाबला, क्या बारिश डालेगी खलल?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच कुछ ही दिनों में होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 18 जून को होने वाला है। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है इसलिए दोनों टीमें तैयारी में लगी हुईं हैं। दर्शकों को भी इस खास मैच का बेसबरी से इंतजार है।

लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच में बारिश खलल डाल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश इस फाइनल मैच का मजा किरकिरा कर सकती है।

यदि बात करें एक्यूवेदर की तो उसके मुताबिक, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन 61 फीसदी बारिश हो सकती है। वहीं वेदर चैनल ने 90 प्रतिशत बारिश होने की संभावनाए बताई हैं। फाइनल के दूसरे दिन स्थिति कुछ बेहतर होगी और इस दिन 25 फीसदी बारिश होने की संभावना है। अब देखना यह होगा कि क्या मौसम विभाग की जानकारी के बाद मैच में फेरबदल किया जाएगा?

LIVE TV