न चीन न ही अमेरिका, अब भारत कहलाएगा महाशक्ति, बनाएगा सबसे घातक एयरक्राफ्ट

भारत और अमेरिकानई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच डिफेंस प्रोजेक्ट्स को लेकर भविष्य में एक बड़ी साझेदारी हो सकती है। दरअसल अमेरिका, भारत के साथ मिलकर मिलिट्री हेलिकॉप्टर्स और इन्फन्ट्री वीइकल्स बनाना चाहता है। खबरों के मुताबिक डॉनल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के कुछ दिन बाद ही इन दोनो प्रोजेक्ट्स पर बातचीत होगी।

इसकी शुरुआत अमेरिका और भारत के बीच हुए डिफेंस टेक्नॉलजी ऐंड ट्रेड इनिशटिव (DTII) आधार पर होनी है। अमेरिका के फ्यूचर वर्टिकल लिफ्ट एयरक्राफ्ट (FVL) प्रोग्राम का हिस्सा बनने के ऑफर में भारत अपनी दिलचस्पी दिखा चुका है। जिसके तहत अगले 15 सालों में 5 हेलिकॉप्टर्स बनाए जाएंगे। जिसकी लागत लगभग 8 बिलियन डॉलर के अनुमानित की गयी है।

फ्यूचर इन्फन्ट्री कॉमबैट वीइकल (FICV) प्रॉजेक्ट में अमेरिका भारत के साथ इजरायल को भी शामिल करना चाहता है। हांलाकि इस प्रॉजेक्ट पर भारत ने अभी तक हामी नहीं भरी है क्योंकि भारत की 2 प्राइवेट कंपनियों के साथ FICV के प्रॉजेक्ट के लिए बातचीत चल रही है।

अमेरिका भारत को आधिकारिक तौर पर अपना मेजर डिफेंस पार्टनर बता चुका है। जिस पर देखा जाए तो यह 2 फ्यूचर प्रॉजेक्ट्स तकनीक के विकास और आदान-प्रदान में भारत के भविष्य में काफी काम आयेंगे।

रूस के साथ भी भारत 200 कमोव-226T हल्के हेलिकॉप्टर बनाने के प्रॉजेक्ट को भी हरी झंडी दिखा चुका है। साथ ही हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) भी 187 इसी तरह के हेलिकॉप्टर बनाने के प्रॉजेक्ट पर लगा हुआ है।

LIVE TV