भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद कीथ वाज फंसे सेक्‍स स्‍कैंडल में

कीथ वाजलंदन। भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद कीथ वाज ‘गे सेक्स स्कैंडल’ के आरोपों में फंस गए हैं। मामला सामने आने के बाद उन्होंने संसद की वाइस कमेटी से इस्तीफा दे दिया है। 59 वर्षीय लेबर पार्टी के कीथ वाज को भारत से विशेष लगाव के लिए जाना जाता है। कीथ वीजा समेत कई मामलों में भारत का सकारात्‍मक पक्ष ब्रिटिश सांसद में रख चुके है।

दो बच्चों के पिता कीथ वाज को लेकर मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि उन्होंने कथित तौर पर मेल एस्कॉ‌र्ट्स को यौन संबंध बनाने के लिए पैसे दिए थे। उन्होंने एक पुरुष यौनकर्मी से असुरक्षित संबंध भी बनाए। खबरों के मुताबिक कीथ ने करीब आठ दिन पहले पूर्वी यूरोप के दो पुरुष यौनकर्मियों से मुलाकात की थी।मामला सामने आने के बाद लेबर पार्टी के कीथ वाज ने होम अफेयर्स सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया।

इस्तीफे की घोषणा करते हुए वाज ने अपनी पत्नी और बच्चों समेत सभी समर्थकों से माफी मांगी है। उन पर लगे इस आरोप को प्रॉस्टिट्यूशन लॉ के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इस साल जुलाई में कमेटी ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें यौनकर्मियों को बुलाने और अपना परिसर साझा करने को अपराध के दायरे से बाहर करने की बात कही गई थी। सबसे लंबे समय तक सांसद रहने वाले एशियाईलिसेस्टर ईस्ट से सांसद कीथ वाज 1987 से सांसद हैं। वह एशियाई मूल के पहले ऐसे सांसद हैं, जिन्होंने इतने लंबे समय तक ब्रिटिश संसद में प्रतिनिधित्व किया है। 1982 में वह लेबर पार्टी से जुड़े थे। जॉन डेनहम के बाद उन्हें 2007 में होम अफेयर्स कमेटी का चेयरमैन चुना गया था।

LIVE TV