भारतीय महिला फुटबाल टीम मंगलवार को करेगी सैफ खेलों का आगाज

भारतीय महिला फुटबाल टीमसिलिगुड़ी। भारतीय महिला फुटबाल टीम मंगलवार से शुरू हो रहे दक्षिण एशियाई फुटबाल महासंघ (सैफ) चैम्पियनशिप में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। दोनों टीमें ग्रुप-बी में कंचनगजंघा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की वेबसाइट ने टीम के कोच सज्जाद दार के हवाले से लिखा है, “हम पूरी तरह तैयार हैं। टीम की हर सदस्य कल मैदान पर उतरने को तैयार हैं।”

कोच ने कहा, “हमें अपने अभियान की शानदार शुरुआत करने के लिए मंगलवार को होने वाले टूर्नामेंट के अपने पहले मैच से पूरे तीन अंक लेने होंगे। हां हम अपने विपक्षी का सम्मान करते हैं लेकिन यह हमें जीत हासिल करने से नहीं रोक सकती।”

अफगानिस्तान की कई खिलाड़ी अमेरिका, यूरोप, डेनमार्क, जर्मनी और स्विट्जरलैंड की लीग में खेलती हैं।

दार ने कहा, “मैंने इसके बारे में सुना है और निश्चित ही अफगानिस्तान की टीम को हराना हमारे लिए आसान नहीं होगा। हमारे पास अपनी अलग रणनीति है और हम मैदान पर उन्हें आजमाएंगे।”

उन्होंने कहा, “टीम की हर खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं और सभी मैदान में उतरने की हकदार हैं। उन्हें इस मौके को दोनों हाथों से भुनाना है और खुद को साबित करना है।”

यह संयोग की ही बात है कि इस बार अफगानिस्तान दक्षिण एशियाई फुटबाल महासंघ जोन का सदस्य नहीं है। उसने इसी साल मध्य एशियाई जोन का दामन थाम लिया है।

उसे इस साल सैफ कप में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया है और मेजबान भारत और बांग्लादेश के साथ ग्रुप-बी में रखा गया है।

LIVE TV