भारतीय टीम में वापसी के लिए बौखलाया ये क्रिकेट स्‍टार, कर दिया…

भारतीय टीमभारत के तेज गेंदबाज़ आशीष नेहरा जो चोट से ऊभर कर एक भार फिर से है भारतीय टीम में वापसी को तैयार. नेहरा गतवर्ष आईपीएल में पैर की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गये थे. आईपीएल में वो सनरैजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे.

आशीष नेहरा 37 वर्ष के हो चुके है पर आज भी जिस हौसले और जोश के साथ नेहरा लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में खेल रहे है वह तारीफ़ के काबिल हैं. इस उम्र में आकर तेज गेंदबाज या तो संन्यास ले लेते है या फिर अपनी ख़राब फिटनेस के कारण वक़्त से पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह देते हैं.

आशीष नेहरा फिर से एक बार तैयार हैं भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी को अपना अनुभव प्रदान करने के लिए. जनवरी में इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाली ट्वेंटी-20 श्रृंखला के लिए आशीष नेहरा को अपनी वापसी की पूरी उम्मीद है. आशीष नेहरा ने इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन ट्वेंटी-20 मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम में कमबेक किया था. जिसके बाद उन्होंने श्रीलंका, एशिया कप और वर्ल्ड ट्वेंटी-2016 में भारत के लिए लाजवाब गेंदबजी की थी.

आशीष नेहरा ने आईपीएल में भी अपने अच्छे प्रदर्शन से अपनी फ्रंचाईजी को आईपीएल के फाइनल तक पहूँचा दिया था, पर चोटिल होने के कारण विजेता टीम के लिए फाइनल मैच नही खेल पाए. ऑपरेशन के बाद दिल्ली के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा फिर से अपना अनुभव टीम के युवा तेज गेंदबाजो के साथ बाटने को तैयार है.

 

LIVE TV