भारतीय गेंदबाजों के आगे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने टेके घुटने, भारत ने दर्ज की जीत

भारतकोलकता। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने शानदार गेंदबाजी के बदौलत 50 रन से जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 252 रन बनाएं जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम 202 रन ही बना पाई।

अभी-अभी : सोनिया गांधी ने पूरे देश के सामने पीएम मोदी को दिया सबसे बड़ा चैलेंज, अगर हुआ ऐसा तो…

मेजबान टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने 92 रनों की पारी खेली जबकि अजिंक्य रहाणे ने 55 रन बनाए। इन दोनों के अलावा भारत का कोई और बल्लेबाज भारत के स्कोर बोर्ड को आगे नहीं बढ़ा सका। कोहली और रहाणे जब खेल रहे थे तब लग रहा था कि मेजबान टीम बड़े स्कोर तक आराम से पहुंचेगी, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद उसे कोई बड़ी साझेदारी नहीं मिली और आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उसे बड़े स्कोर तक नहीं जाने दिया।

बड़ा खुलासा : भगौड़े डॉन दाऊद का ‘भाजपा कनेक्शन’, जल्द करेगा भारत में एंट्री, लगातार कांटेक्ट में ‘मोदी’

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। पहले विकेट 2 रन पर गवां दिया। 9 रन पर पहुंचते ही डेविड वार्नर भी भुवनेश्वर का शिकार हो गए। अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के ऑउट होने के बाद कप्तान स्मिथ ने पारी को संभालने की कोशिश की। उन्होंने 59 रन की पारी खेली। वह अपनी टीम को जीत की ओर ले जाते दिख रहे थे, तभी हार्दिक पांडे ने उन्हें ऑउट कर दिया।

भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने मैथ्यू वेड, एशटन एजी, पॅट कमिंस के सस्ते में पावेलियन की राह दिखाकर आस्ट्रेलियाई की बची हुई उम्मीदों पर पानी फेर दिया। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट लिए। वहीं यजुवेंद्र चहल व हार्दिक पांडे ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

https://youtu.be/SRKQmADt00c

LIVE TV