भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत, शामिल हुआ नया धुरंदर

भारतीय क्रिकेट टीमनई दिल्ली| भारतीय क्रिकेट टीम का मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया से चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऐलान कर दिया गया हैं. दोनों देशों के खेल प्रेमी और क्रिकेट समर्थक बड़ी बेसब्री से इस श्रृंखला का इंतजार कर रहे हैं.

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के चयनकर्ताओं ने टीम में 16 खिलाड़ियों को शामिल किया हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम में पहली बार एक नये खिलाड़ी को टीम में मौका दिया हैं. टीम में युवा स्पिन गेंदबाज़ मिचेल स्वीप्सन को उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला और भारत दौरे के लिए टीम में उनको जगह दी गयी. यही नहीं टीम में ऑल राउंडर और आक्रामक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल और एश्टन एगार की टीम में वापसी हुई हैं.

जैसा, कि हम सभी जानते हैं, कि भारत में स्पिनर्स को बहुत मदद मिलती हैं, जिसको देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चार युवा स्पिन गेंदबाजों को टीम में शामिल किया हैं. टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ के हाथों में ही हैं, जबकि टीम में डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा जैसे बड़े-बड़े नाम भी टीम में शामिल हैं.

भारतीय टेस्ट टीम की असली परीक्षा 23फ़रवरी से शुरू होगी जब वह चार टेस्ट मैचो के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम से अपनी सरजमी पे भिड़ेगा.

 

LIVE TV