बीजेपी यूपी के सीएम कैंडिडेट का आज करेगी खुलासा, इस नाम का होगा औपचारिक ऐलान

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणीझांसी। यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की दो दि‍वसीय बैठक आज से झांसी में आयोजित हो रही है। इस बैठक में सम्‍मलित होने के लिए प्रदेश भर के दिग्‍गज बीजेपी नेताओं का जमावड़ा झांसी में लगा हुआ है। इस मीटिंग का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा करेंगे।

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में योगी के नाम का होगा ऐलान

बैठक में मिशन 2017 की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा इस बैठक में सीएम कैंडिडेट के नाम पर भी चर्चा हो सकती है।

एक वरिष्‍ठ नेता ने बताया कि योगी आदित्‍यनाथ ने अपना गुट मजबूत कर लिया है और कार्यकारिणी की बैठक में उनके नाम पर मोहर लग सकती है। जिसके बाद जल्‍द ही योगी आदित्‍यनाथ को यूपी के सीएम कैंडिडेट के तौर पर प्रोजेक्‍ट कर दिया जाएगा।

मीटिंग के लिए केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या झांसी पहुंच चुके हैं। मीटिंग में शिरकत करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सात अगस्त को झांसी पहुंचेंगे।

यूपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या का कहना है कि इस मीटिंग से यूपी में मिशन 2017 की आधिकारिक शुरुआत होगी। सब सही रहा तो बीजेपी का सीएम कैंडिडेट भी आपके सामने होगा।

उन्‍होंने कहा कि अखिलेश सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए यह बैठक वीरों की धरती बुंदेलखंड में आयोजित की गई है। मौर्या ने कहा इस बैठक के माध्यम से 2017 में बीजेपी को पूर्ण बहुमत वाली सरकार का शंखनाद किया जाएगा।

LIVE TV