भाजपा ने मुस्लिम वोटर्स को लुभाने के लिए चला दांव, औरंगजेब के बदले दिया दारा शिकोह

मुस्लिम वोटर्सनई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते भाजपा ने मुस्लिम वोटर्स को लुभाने के लिए बड़ा दांव खेला है। राजधानी की डलहौजी रोड का नाम बदलकर दारा शिकोह रोड कर दिया गया है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने सोमवार को रोड का नाम बदल दिया है। शिकोह का छोटा भाई औरंगजेब दुनियाभर में धार्मिक क्रूरता के लिए जाना जाता है। गत वर्ष औरंगजेब रोड का नाम बदलकर दारा शिकोह रोड करने का प्रस्ताव आया था, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम के निधन के बाद उस रोड का नाम कलाम के नाम पर रख दिया गया।

शिकोह पांचवें मुगल बादशाह शाहजहां के सबसे बड़े बेटे थे। इन्हें हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे के लिए जाना जाता है। दारा शिकोह अपनी प्रजा की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते थे और सभी धर्मों को बराबर सम्मान देते थे।

एनडीएमसी के अध्यक्ष नरेश कुमार द्वारा बुलाई गई एक बैठक में परिषद की सदस्य और भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने राष्ट्रपति भवन से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस डलहौजी रोड का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा जिसे पारित कर दिया गया। लेखी ने कहा, परिषद ने हिंदुओं और मुसलमानों को साथ लाने के लिए दारा शिकोह के सम्मान में इस सड़क के फिर से नामकरण का फैसला किया है।

डलहौजी रोड का नाम लॉर्ड डलहौजी के नाम पर रखा गया था जो भारत पर ब्रिटिश शासन के दौरान 1848 से 1856 तक भारत के गवर्नर जनरल थे। लेखी के प्रस्ताव का परिषद के उपाध्यक्ष करन सिंह तंवर ने भी समर्थन किया लेकिन आप विधायक सुरिंदर सिंह ने राज्यों में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस फैसले को लागू किए जाने के वक्त पर सवाल उठाए।

LIVE TV