योगी नहीं बनेंगे यूपी बीजेपी के सीएम कैंडिडेट ! 

भाजपादिल्ली। भारतीय जनता पार्टी 2017 में उत्‍तर प्रदेश चुनाव जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। उसने यूपी फतह का अपना प्‍लान तैयार कर लिया है। भाजपा की रणनीति यूपी में लगभग पांच सौ के आस पास रैलियां करने की है। उत्‍तर प्रदेश में भाजपा का फोकस युवा और महिला वर्ग पर ज्‍यादा होगा। इन पांच सौ रैलियों में आधी रैलियां ओबीसी बहुल इलाके में की जाएंगी।  ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा किसी ओबीसी युवा नेता या फिर किसी युवा महिला को अपना मुख्‍यमंत्री उम्‍मीदवार बना सकती है।

अभी तक खबरें थीं कि पूर्वांचल के बीजेपी नेता योगी आदित्‍यनाथ के हाथ में यूपी सीएम की कमान होगी यानी वह भाजपा के सीएम कैंडिडेट हो सकते हैं लेकिन विश्‍वस्‍त सूत्रों की माने तो अब ऐसा नहीं होगा।

भाजपा ने बनाई यूपी फतह की रणनीति

सूत्रों की मानेे तो भाजपा ओबीसी वोटबैंक के मद्देनजर यूपी में 200 से ज्यादा रैलियां करने वाली है। इन रैलियों के जरिए ग्रास रूट स्तर पर जनता से जुड़ने की पहल होगी।

वहीं दूसरी ओर युवा और महिला वर्ग के लिए जिलास्तरीय रैलियां की जाएंगी। महिलाओं को सुरक्षा को लेकर विवादों में चल रही सपा सरकार पर ये महिला रैलियां चुनाव के दौरान कड़ी टक्कर देने का काम करेंगी।

वहीं ओबीसी रैलियां सपा के वोट बैंक को कमजोर करने की पहल होगी। युवा वर्ग का झुकाव अपनी ओर करने पर भाजपा का ध्यान केंद्रित है। इस लिहाजा से जिला स्तरीय युवा रैलियों में पार्टी के युवा चेहरों के शामिल होने की बात चल रही है।

इन रैलियों का उद्देश्य यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए मैदान खड़ा करना है। ताकि जनता से संवाद बनाने का रास्ता तलाशा जा सके।

सूत्रों के मुताबिक भाजपा जल्‍द ही उत्‍तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों की तरह ही आक्रामक चुनाव प्रचार की भूमिका में आ जाएगी। इसके लिए ज्‍यादातर प्रदेश के ही युवा चेहरों को शामिल किया जाएगा। वह यूपी में कानून व्‍यवस्‍था, विकास, महिलाओं पर बढ़ रहे अपराधों को मुद्दा बनाएगी।

इस इस बार यूपी चुनाव में भाजपा पिछड़े वर्ग को लेकर दांव खेलने की कोशिश कर रही है। लिहाजा राज्य में पहले से मजबूत स्थिति में चल रही बसपा और सपा से कडी चुनौती का सामना करना होगा।

संगठन इसकी तैयारी के लिए ओबीसी, महिला और युवा जैसे तीनों वर्गों पर फोकस कर रहा है।

LIVE TV