गुजरात : भाजपा के इन पांच धुरंधरों के हाथ से फिसला खेल
गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लगातार छठी बार जीत हासिल की है। इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर इसे गुजरात और विकास की जीत बताया है। लेकिन इस बार चुनाव में एक ऐसी भी घटना घटी है, जिसके बारे में कोई ज्यादा चर्चा नही हो रही है।
गुजरात और हिमाचल में जीत से गदगद पीएम मोदी, जनता को दिया श्रेय
खबर के मुताबिक भाजपा की सरकार में तमाम कद्दावर नेता और मंत्री रहे अपनी सीट हार गए। हारने वाले मंत्रियों में भाजपा की सरकार में सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रहे केशाजी ठाकोर , गढ्डा सीट से सामाजिक न्यायमंत्री आत्माराम परमार बोटाद, सोमनाथ से जल आपूर्ति मंत्री जशा बारड़ और कृषि मंत्री चिमन सापरीया शामिल हैं।
हिमाचल चुनाव : सुजानपुर सीट के लिए लड़ रहे गुरू को मिली चेले से हार
इसके अलावा बनासकांठा की वाव सीट से स्वास्थ्य मंत्री शंकर चौधरी भी हार गए है। भाजपा का गढ़ माने जा रहे अहमदाबाद शहर की दरियापुर सीट से कांग्रेस के गयासुद्दीन शेख ने बीजेपी के भरत बरोट को हरा दिया।
देखें वीडियो :-