भदोही में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

रिपोर्ट-मिथिलेश द्विवेदी/भदोही 

कालीन नगरी भदोही में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस बदमाशों के पीछे पड़ी तो बदमाश फायरिंग करते हुए आतंक का पर्याय  बन गए। इस दौरान राधेश्याम नामक सिपाही समेत एक किशोर और बाइक सवार इन बदमाशों के तेज रफ्तार वाहन के धक्के से घायल हो गये।

हालांकि घटना में कुल छह से अधिक लोगों को चोंटे आयी है। पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद दो बदमाशों को गिरफ्त में ले लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

भदोही

भदोही की क्राइम ब्रांच की टीम बोलेरों सवार मादक पदार्थ तस्करों का पीछा कर रही थी। इस दौरान कई  स्थानों पर लोगों को टक्कर मारते बोलेरो पकरी तिराहे पर आ गयी।

यहां डायल हंड्रेड के सिपाही ने जब रोका तो बदमाश एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए बीड़ा कैम्पस में घुस गए। एक किशोर उनके वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया।

उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया है। इस दौरान बोलेरो पर सवार बदमाशो ने पीआरवी वाहन पर भी कई बार टक्कर मारी। हालांकि दो  बदमाशो को मौके से धर दबोच लिया गया। दरअसल,  क्राइम ब्रांच को सूचना मिली की मोढ़ क्षेत्र से होकर मादक पदार्थ तस्कर जाने वाले हैं।

इसी सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर वाहन को रूकने का इशारा किया तो यह घटना हुई। पकरी तिराहे पर मौजूद पीआरवी प्रभारी आफताब, कांस्टेबल दिनेश पाल तथा देवेन्द्र ने साहस दिखाते हुए भाग रहे बोलेरो सवार बदमाशो को पकड़ा।

उत्तराखंड के 82 गांवों में लगातार घट रही है बालिकाओं की संख्या, लिंगानुपात की जांच में जुटे 26 अधिकारी

घटना में क्राइम ब्रांच के तेज तर्रार सिपाही सचिन झां को भी वीड़ा भवन का गेट बंद करते समय चोट आने की खबर है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशो ने फायर भी किया है।

लोगो ने बताया कि बोलेरो में लगभग आधा दर्जन बदमाश सवार थे। घटना के बाद पुलिस  पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च आपरेशन में जुटी है।

LIVE TV