भदोही में पानी की टंकी पर चढ़ा दलित युवक, तहसीलदार से न्याय न मिलने से है परेशान

रिपोर्ट:-मिथिलेश द्विवेदी/भदोही 

खबर भदोही से है। ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के सरपतहां स्थित जिलाधिकारी आवास के बगल पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसके साथ उसकी आठ वर्षीय बेटी भी थी।

युवक के पानी की टंकी के ऊपर चढने और बार बार कूदने की धमकी से प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। आनन फानन में पहुंचे एडीएम और एसडीएम ने युवक को आश्वासन देकर उसे पानी की टंकी से नीचे उतारा।

टंकी पर चढ़ा युवक

ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के खांवबीर जोरई गांव निवासी दलित गुलाब ने वर्ष 2012 में एक भूमि का बैनामा कराया था लेकिन उसे कब्जा आज तक नहीं मिल पाया।

वह पिछले कई दिनों से अधिकारियों के पास चक्कर लगा रहा था, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी। आरोप है कि तहसीलदार मौके पर पहुंचे थे फिर भी उसे न्याय नहीं मिला।

आखिर क्यों 85.81 लाख रुपए में बिका ये केला, कारण जानकार छूट जायेंगे पसीने

आरोप है कि ग्राम प्रधान भूमि पर कब्जा कर रहा है। इससे आजीज गुलाब सोमवार को अपनी 8 वर्षीय बेटी के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गया और  आत्महत्या की धमकी देने लगा।

इसे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया । मौके पहुंचे एडीएम एसडीएम सीओ समेत अन्य अफसरों ने उसे भरोसा देकर पानी की टंकी से नीचे उतारा। इसके बाद पीड़ित गुलाब के मामले में कार्रवाई शुरू हो गयी।

LIVE TV