भदोही के बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर, वायरल वीडियो का है मामला

रिपोर्ट-मिथिलेश द्विवेदी / भदोही 

78 भदोही लोक सभा से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिन्द के वायरल वीडियो से बखेड़ा शुरू हो गया है। इस विवादित वीडियो में रमेश बिन्द ब्राहमणों को पीटने की बात कर रहे है।

वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय ब्राहमण युवजन सभा के पदाधिकारियों ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए गोपीगंज थाने मे तहरीर दी है । भाजपा प्रत्याशी वीडियो को फर्जी बता रहे हैं। डीएम ने वायरल वीडियो की जांच का निर्देश दिया है।

बीजेपी प्रत्याशी

राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के जिलाध्यक्ष पंडित अम्बरीश तिवारी के नेतृत्व रविवार की शाम युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने गोपीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय राय को तहरीर दी ।

अवगत कराया कि भाजपा प्रत्याशी रमेश बिंद ने ब्राह्मण समाज एवम पुलिस प्रशासन के खिलाफ अभद्र बयान दिया है जिससे आम जन मानस की भावना आहत हुई है ।

जनेउ देख कर ब्राह्मणो को पिटाई करने की बात से समाज मे रोष व्याप्त है । उनके खिलाफ सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज करने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक ने मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बलरामपुर में लगी भीषण आग में 8 घर जलकर राख, एक व्यक्ति की मौत

बताते चले कि भाजपा प्रत्याशी का वीडियो वायरल होने के बाद जिले की सियासत गरमा गयी है।

भाजपा प्रत्याशी रमेश बिन्द ने सफाई दी है कि वीडियो फर्जी है। बहरहाल, जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने वायरल वीडियो के मामले में जांच के आदेश दिए है।

LIVE TV