घर की चीजों में जरा सा हेरफेर और होगी कुबेर की कृपा, धनवर्षा करेंगी मां लक्ष्मी

भगवान कुबेरसंपत्ति के लिए वास्तु का उद्देश्य धन के देवता भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी को खुश रखने के लिए है। जब वह खुश होते हैं तब संपत्ती, भाग्य तथा समृध्दि की बरसात उनके भक्तों पर होती है। हालांकि, संपत्ति के लिए वास्तु सिर्फ भगवान को खुश करने तक सीमित नहीं होनी चाहिए इसलिए इसका हर धर्म और सीमाओं पर अतिक्रमण होता है क्योंकि अधिकांश लोगों का उद्देश्य और महत्वाकांक्षा होती है कि जितना ज्यादा हो सके उतना कमाए तथा इसके लिए वे कड़ी मेहनत भी करते हैं व चालाकी से खर्च करते हैं और निवेश पसंद करते हैं। वास्तु ऐसे लोगों का समर्थन करके सुनिश्चित करता है कि उन्होंने अपनी मेहनत से कमाए हुए पैसों में घाटा न हो बल्कि मात्र वृध्दि होती रहे। संपत्ति के लिए वास्तु टिप्स का न केवल घर में बल्कि कार्यालयों में भी इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

इन उपायों से मिलेगी कुबेर की दया दृष्टि और माँ लक्ष्मी की कृपा:-

वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी माध्यम से जैसे नल, पाईप्स, ट्युब्स, पानी की टंकी में लगे हुए नल से होनेवाले पानी के रिसाव घर या कार्यालय से पैसों के नुकसान को दर्शाता है। इसलिए यह सुनिश्चित करें की नल या सिंक से किसी भी प्रकार का रिसाव न हो और इस प्रकार से अपने आप को आर्थिक नुकसान से बचाएँ।

जिंदगी को खुशियों से भरने के लिए अपनाएं घर के लिए ये महत्वपूर्ण वास्तु टिप्स

घर के दरवाजे मुख्य द्वार के साथ एक सीधी रेखा में न हो क्योंकि इसका आपके स्वास्थ्य और संपत्ति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

आपके घर को पेंटिग्ज तथा चित्रों के साथ सजाने से सकारात्मक ऊर्जा को लाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है। इसका आपके वित्त, शिक्षा, रिश्ते और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर प्रभाव पड़ सकता है ।

LIVE TV