जानिए…कौनसे दिन क्या चढ़ाने से भगवान भरते हैं आपकी झोली

भगवान की पूजाहफ्ते के सातों दिन अलग-अलग वार होते हैं, जिनका संबंध किसी न किसी भगवान से माना जाता है। लेकिन आप में से ज्यादातर लोग इस बात से अनजान होंगे कि किस दिन पर कौनसे भगवान की पूजा-अर्चना करने से मनचाहा फल प्राप्त किया जा सकता है। अगर आप सही दिन सही भगवान की आराधना करते हैं, तो आपका बुरा समय धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा। इसके बाद आप ऐसा करने के लिए अपने आस पास के लोगों को भी कहेंगे।

शास्त्रों के अनुसार, हर वार को पूरी श्रद्धा से उस दिन से संबंधित भगवान को ये चीजें चढ़ानी चाहिए :-

सोमवार- सोमवार को शिव मंदिर में सफ़ेद फूलों के साथ रुद्राक्ष चढाने से रुके हुए जरुरी काम पूरे होने के योग बनने लगते हैं।

मंगलवार-  मंगलवार को हनुमान मंदिर में लाल मसूर और गुड़ चढाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है।

बुधवार-  बुधवार को गणेशजी के मंदिर में घर के बने लड्डू और दूर्वा चढाने से तरक्की के अवसर मिलते हैं।

गुरुवार- गुरुवार को किसी भी गुरु के मंदिर में पीले रंग की कोई वस्तु या दाल चढाने से आय के स्त्रोत में वृद्धि होती हैं।

शुक्रवार-  शुक्रवार को देवी लक्ष्मी, माँ काली या सरस्वती के मंदिर में खीर, खिचड़ी या हरे रंग की चुनार चढ़ानी चाहिए।

शनिवार-  शनिवार को शनिदेव के मंदिर में काली दाल और सरसों का तेल चढ़ाना अशुभ प्रभावों को खत्म कर सफलता दिलाता हैं।

रविवार-  रविवार को भगवान विष्णु या श्री कृष्ण के मंदिर में गुड़, पिली दाल या दूध की बनी वस्तु चढाने से बुरा समय खत्म हो सकता है।

LIVE TV