बड़ी ख़बर: फरीदकोट में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस, कई दस्तावेज हुए बरामद !

पंजाब के फरीदकोट से आज (रविवार) एक पाकिस्‍तानी जासूस को पकड़ा गया है. खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक जासूस के पास से दो पासपोर्ट, कार और मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

पकड़े गए जासूस की पहचान मोगा के रहने वाले सुखविंदर सिंह सिद्धू के रूप में हुई है. खुफिया अधिकारियों के मुताबिक वह फरीदकोट के न्यू कैंट रोड इलाके में रह रहा था और उसके पास से गुप्त दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.

 

चाइनीज ऐप्स पर बन रहे आपत्तिजनक वीडियो धड़ल्ले से हो रहे हैं WhatsApp पर शेयर !

 

अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक यह पता नहीं चला कि वो फरीदकोट में कब से रह रहा है. वहीं उसके पासपोर्ट से इस बात का पता चला है कि वो हाल ही में पाकिस्तान गया था. पकड़े गए आरोपी से खुफिया एजेंसी पूछताछ कर रही है.

बता दें कि जून महीने की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर से भी सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए काम कर रहे चार संदिग्ध जासूसों को गिरफ्तार किया था. ये गिरफ्तारियां जम्मू-कश्मीर के कठुआ, उधमपुर, और डोडा जिले से की गई थीं.

 

LIVE TV