बड़ी संख्या में टिड्डी दल दिखने से मची खलबली

 ब्लाक क्षेत्र के राठ रोड कुठौंदा पुलिया के पास खेतों में बड़ी संख्या में टिड्डी दल देखा गया। देखने के लिए राहगीर व किसान की भीड़ हो गई।

तीन से चार घंटे तक आसमान की तरफ उड़ते टिड्डियों को देख किसान परेशान हो गये। किसान ब्रजेश दीक्षित, संतोष, कृपाल, रमाशंकर, मुकुट सिंह ने बताया कि क्षेत्र में दूसरी बार टिड्डी दल देखने को मिला है। अब तो खरीफ की फसल तिल, उरद, मूंगफली को टिड्डी दल से बड़ा खतरा मंडरा रहा है। फसल बोआई के पहले टिड्डी दल से नुकसान की आशंका हो रही है। अगर क्षेत्र में टिड्डी दल ने अपनी जगह बना ली तो किसानों को खरीफ की फसल में बड़ा नुकसान होगा।

कोटरा में दोपहर तीन बजे टिड्डियों का दल आ गया। थोड़ी ही देर में आसमान में हजारों की संख्या मे टिड्डी ही टिड्डी छा गई। लोगों ने टिड्ढी दल को भगाने के लिए अपने घरों की छत से थाली, शंख, ताली बजाई किसानों ने अपने खेतों से टिड्डी दल को भगाया गया। लगभग दो घंटे बाद अचानक चली तेज हवा के साथ टिड्ढी दल बेतवा नदी के पार झांसी जिले की ओर चला गया।

LIVE TV