बड़ी खबर: बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी समेत 13 लोग मुंबई हुक्का पार्लर पर छापेमारी में गिरफ्तार

बिग बॉस 17 के विजेता और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी सहित 13 अन्य लोगों को मंगलवार रात मुंबई में एक हुक्का पार्लर पर छापेमारी के बाद हिरासत में लिया गया। हालांकि यह जमानती अपराध था इसलिए पुलिस ने नोटिस देकर फारुकी को जाने दिया। फिलहाल एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

बीती रात पुलिस ने मुंबई के फोर्ट इलाके में स्थित सबलान होटल पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया और तंबाकू गुटखा और हुक्का से जुड़े उत्पाद भी बरामद किये गये। पुलिस ने छापेमारी में कुल 4,400 रुपये और 13,500 रुपये कीमत के नौ हुक्का पॉट जब्त किये। जानकारी के मुताबिक़ फारुकी पर सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 या सीओटीपीए, 2003 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

बता दें कि महाराष्ट्र में हुक्का पार्लरों पर प्रतिबंध है, हालांकि, राज्य में अभी भी ऐसे कई पार्लर अवैध रूप से चल रहे हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद होटल पर छापा मारा।

LIVE TV