बड़ी करवाई: केंद्र ने ‘अंशकालिक’ नौकरी धोखाधड़ी, अवैध निवेश में शामिल 100 से अधिक वेबसाइटों को किया ब्लॉक

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को 100 से अधिक वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया जो संगठित अवैध निवेश और अंशकालिक नौकरी धोखाधड़ी में शामिल थीं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इन वेबसाइटों को विदेशी अभिनेताओं द्वारा डिजिटल विज्ञापन का उपयोग करके संचालित किया जा रहा था।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक शाखा, भारतीय साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने अपने वर्टिकल नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (NCTAU) के माध्यम से पिछले सप्ताह संगठित निवेश और कार्य-आधारित अंशकालिक नौकरी धोखाधड़ी में शामिल 100 से अधिक वेबसाइटों की पहचान की और उनकी सिफारिश की थी। अवरुद्ध किया जाए। बयान में कहा गया है कि इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते हुए इन वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है। बयान में आगे कहा गया है, “ये वेबसाइटें, जो आर्थिक अपराधों से संबंधित कार्य-आधारित संगठित अवैध निवेश की सुविधा प्रदान करती थीं, को विदेशी अभिनेताओं द्वारा संचालित किया जाना पता चला और वे डिजिटल विज्ञापन, चैट मैसेंजर और खच्चर और किराए के खातों का उपयोग कर रहे थे।”

बयान में कहा गया है कि बड़े पैमाने पर आर्थिक धोखाधड़ी से प्राप्त आय को कार्ड नेटवर्क, क्रिप्टो मुद्रा, विदेशी एटीएम निकासी और अंतरराष्ट्रीय फिनटेक कंपनियों का उपयोग करके भारत से बाहर भेजा गया था।

LIVE TV