लड़की ने मरे हुए ब्वॉयफ्रेंड के बच्चे की मां बनने की खाई कसम, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

स्पर्मसिडनी। इंसान प्यार के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है। पर शायद ही कोई सच्चे प्यार की कठिनाइयों को पार करता हो। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली 24 साल की आयला क्रेसवेल ने अपने प्यार को जिंदा रखने के लिए जो कदम उठाया वो वाकई काबिले तारीफ है। जी हां, आयला अपने मरे हुए ब्वॉयफ्रेंड के स्पर्म से मां बनेगी।

जोशुआ डेविस और आयला क्रेसवेल दो साल से रिलेशन में थे।

डेविस ‘टुवूम्बा रगवी लीग क्लब’ के मेंबर थे और वो फेमस म्यूजिशन रिकी डेविस भाई थे।

दोनों शादी की प्लानिंग कर रहे थे और भविष्य में खुद का तीन बच्चे भी चाहते थे।

लेकिन, पिछले साल अगस्त में किसी कारण 23 साल की उम्र में डेविश की मौत हो गई और दोनों का सपना टूट गया।

डेविस का सपना पूरा करने के लिए आयला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और गुहार लगाई कि आईवीएफ तकनीक से प्रेग्नेंट होकर उसके बच्चों को जन्म देना चाहती है।

आयला का कहना था कि वो डेविस की हर ख्वाहिश पूरी करनी चाहती है। इसके लिए उन्होंने डेविस के मौत के तुरंत बाद उसका स्पर्म स्टोर कर स्पर्म बैंक में जमा करवा दिया था। आयला के इस फैसले का डेविस के परिवार वालों ने तारीफ की और सपोर्ट भी किया।

करीब दो महीने की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट जस्‍टिस मार्टिन बर्न्‍स ने जोशुआ के बच्चे को जन्‍म देकर उसका सपना पूरा करने के लिए आयला को हरी झंडी दे दी।

अब आईवीएफ तकनीक से आयला प्रेग्नेंट होकर डेविस के बच्चे को जल्द ही जन्म देगी।

देखें तस्वीरें 

स्पर्म

LIVE TV