ब्लैक फंगस: बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार का बड़ा एलान, कही मुफ्त में मरीजों का इलाज करने की बात

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण तबाही मची हुई है। देश में संक्रमण दिन पर दिन विरकाल रूप लेता जा रहा है। एक ओर जहां देश पहले से ही कोरोना महामारी जैसे वैश्विक संकट से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर एक और संकट मंडराता हुआ नजर आ रहा है। इन दिनों म्यूकोरमायकोसिस संक्रमण यानि ब्लैक फंगस के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। इस नई किस्म की बिमारी से महाराष्ट्र भी जूझ रहा है। यहां हर रोज ब्लैक फंगस के नए मामले बेहद चिंताजनक हैं। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा एलान किया।

महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने एलान करते हुए कहा कि राज्य में इस बिमारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसको ध्यान में रखते हुए अब यहां मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार ने बीते दिन बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद पीठ से कहा कि ब्लैक फंगस संक्रमण म्यूकरमाइकोसिस को अब महात्मा ज्योतिबा फूले जन आरोग्य योजना एवं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के दायरे में लाया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस योजना के तहत बिमारी से पीड़ित मरीजों का पूरे महाराष्ट्र में पूर्व चिह्नित अस्पतालों एवं नर्सिंग होम में मुफ्त इलाज होगा।

LIVE TV