ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स की परेशानी को इन टिप्स से कर सकते हैं झट से दूर…

चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए हमें कई प्रयास करते हैं. लेकिन पर्यायवरण की गंदगी से ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स की समस्या कभी भी आ सकती है. इनसे चेहरे की कोमलता पर असर पड़ता है. इसके लिए हम पार्लर जाते हैं और महंगे-महंगे ट्रीटमेंट करवाते हैं. इसी परेशानी से झटपट छुटकारा पाने के लिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनसे  ब्लैकहेड्स व वाइटहेड्स मिनटों में खुल जाएंगे. इनसे  आपके रोमछिद्र आसानी से खुल जाएंगे. अगर आप भी इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो इन टिप्स को फॉलो करना ना भूलें.

black heads

आपको बता दें, अंडे की सफ़ेदी ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को निकालने के लिए एक बेहतरीन इन्ग्रीडिएंट है. ये रोमछिद्रों को गहराई से साफ़ कर उन्हें सिकोड़ देते हैं, ताकि वे फैले-फैले न नज़र आएं. अंडे में पाया जाने वाला प्रोटीन त्वचा के लचीलेपन को भी बढ़ाता है.

मध्यप्रदेश , राजस्थान , गुजरात , पंजाब में नहीं लागू हुआ हैं अब अभी भी नए ट्रेफिक नियम, जाने वजह…

आपको चाहिए
1 अंडा
फ़नल
पेपर टॉवेल
कटोरी

बनाने का तरीक़ा
एक कटोरी में अंडा फोड़कर फ़नल की मदद से डालें. यह स्टेप अंडे की सफ़ेदी को पीले वाले हिस्से से अलग कर देगा. आप चाहें, तो अंडे के पीले हिस्से को फेंक सकती हैं. अब अंडे की सफ़ेदी में पेपर टॉवेल डुबोएं. गीले पेपर टॉवेल को त्वचा के उस हिस्से पर रखें, जहां ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स दिखाई दे रहे हों. यदि चेहरे के कई हिस्सों पर ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स दिखाई दे रहे हों, तो आप पेपर टॉवेल को छोटे-छोटे स्ट्रिप्स में भी काट सकती हैं. अब इन अंडे से गीले किए हुए स्ट्रिप्स को त्वचा पर सूखने दें और फिर हल्के से खींच कर निकालें. आपके ब्लैकहेड्स व वाइटहेड्स त्वचा की बजाय स्ट्रिप पर होंगे.

LIVE TV