सूरज की लाल रोशनी में यह शहर दिखता है ब्लू, मिलती है आंखों को ठंडक

 ब्लू सिटीघूमने के लिए राजस्थान काफी अच्छी जगह है. यह अपने कल्चर और मेहमान नवाजी के लिए खासी मशहूर है. यहां सैर करने के लिए हजारों की संख्या में देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं. राजस्थान के गुलाबी यानी पिंक सिटी जयपुर के बारे में तो सब जानते है लेकिन क्या आप ब्लू सिटी के बारे में भी जानते हैं.

ब्लू सिटी की सैर

आज हम आपकी सैर हमारे देश की ब्लू सिटी जोधपुर से करवाने वाले हैं. जोधपुर करीब 558 साल पुराना है. यह बेहद खूबसूरत शहर है, जो अपने नीले रंगों की वजह से काफी मशहूर है.

यह शहर रेगिस्तान के बीच बसा हुआ है. यहां के सभी घर नीले रंग के हैं. घरों को ठंडा रखने के लिए ब्लू कलर से पेंट किया जाता था. यहां के सभी घर नीले रंग के हैं इसलिए इसे ब्लू सिटी कहा जाता है.

कहा जाता है कि इस शहर में सूर्य देवता ज्यादा देर तक ठहरते हैं. इसी वजह से इसे सूर्य नगरी के नाम से भी जाना जाता है.

सिटी में मौजूद ऐतिहासिक किले, मंदिर और महल इस शहर के गौरवशाली इतिहास को बयान करते हैं. यहां कि हस्तकला, लोकनृत्य, गीत-संगीत और भोजन से लेकर हर चीज इस शहर की शोभा बढ़ाते हैं.

इसकी खोज 1459 राव जोधा ने की थी. वह जोधपुर के 15वें शासक थे. राव जोधा के नाम पर ही इस शहर का नाम जोधपुर रखा गया था. इससे पहले इस शहर को मारवाड़ के नाम से जाना जाता था.

जोधपुर के ब्रह्मपुरी में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. करीब 20 साल पहले हॉलीवुड की बड़े बजट की फिल्म ‘जंगल बुक’ की शूटिंग यहीं हुई थी.

फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ के अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों की यहां शूटिंग हो चुकी है.

LIVE TV