ब्रेकिंग: असम-मिजोरम बॉर्डर पर भड़की हिंसा, अमित शाह का हुआ था दौरा

असम-मिजोरम बॉर्डर पर आज हिंसा भड़क उठी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की शिलांग में पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के सभी मुख्‍यमंत्रियों के साथ मुलाकात के दो दिन बाद हिंसा की यह खबरें आई हैं।

बॉर्डर एरिया पर फायरिंग की खबरें मिली हैं, इसके साथ ही सरकारी वाहनों पर हमला किए जाने की भी खबरें सामने आई हैं। दोनों राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों ने इस मसले पर ट्वीट करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री को टैग किया है। एक वीडियो, जिसमें लोगों को लाठियों से लैस देखा जा सकता है, ट्वीट करते हुए मिजोरम के सीएम जोरामथांगा ने मामले में गृह मंत्री शाह के दखल की मांग की है। उन्‍होंने लिखा-“इसे तुरंत ही रोका जाना चाहिए।”

एक अन्‍य ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, “‘Cachar के रास्‍ते मिजोरम लौटने के दौरान निर्दोष दंपति पर गुंडों ने हमला किया और तोड़फोड़ की। आखिरकार इस तरह की हिंसक घटनाओं को आप किस तरह न्‍यायोचित ठहराएंगे।”

LIVE TV