ब्रिटानिया का नया अभियान शुरू, ‘स्माइल मोर फॉर ए गुड डे’
नई दिल्ली। ब्रिटानिया गुड डे ने एक नया अभियान ‘स्माइल मोर फॉर ए गुड डे’ मनुष्य के इतिहास की सबसे सहज एवं उदार अभिव्यक्ति को उजागर कर रहा है। यह कैम्पेन दीपिका पादुकोण के विज्ञापन के साथ शुरू हुआ। क्या मुस्कुराना आपको याद रखने की जरूरत है? क्या हम ऐसी दुनिया में रहते हैं, जहां पोकेमोन पाना, मुस्कुराहट पाने से ज्यादा आसान है? क्या हम पर्याप्त मुस्कुराते हैं?
वह अपनी मुस्कुराहट तलाशकर दुनिया के साथ बांटने और इसे कई गुना बढ़ाने के लिए प्रेरित करेंगी। यह विज्ञापन आपके नजदीक रहने वाली लड़की की कहानी सुनाएगा, जो अपने दैनिक जीवन में हर किसी को मुस्कुराहट देते हुए फोन पर व्यस्त पड़ोसी से लेकर न्यूजपेपर वेंडर तक हर किसी के बीच खुशी फैलाती है।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष (विपणन) अनिल हैरिस शेरे ने बताया, “स्माइल मनुष्यों को ज्ञात सबसे सहज अभिव्यक्ति है। यह अभिव्यक्ति मिलनसार प्रवृत्ति और खुशी प्रदर्शित करती है। इसके बाद भी हम भारतीय इतना कम क्यों मुस्कुराते हैं? इसी प्रश्न से गुड डे ब्रांड को एक उद्देश्य मिला कि उसे लोगों को अधिक स्माइल कराना है।
यह भी पढ़ें: बुधवार को होगी रेल बजट को आम बजट में मिलाने पर चर्चा
हमें लगता है कि यह एक शक्तिशाली विचार है। गुड डे जैसा बड़ा ब्रांड, जिसमें लोगों से लेकर उत्पाद तक स्माइल समाहित है, इस विचार के प्रसार के लिए बहुत ही मजबूत स्थिति में है।”
कैम्पेन के प्रति अपने उत्साह के बारे में बताते हुए दीपिका पादुकोण ने कहा, “मुझे भारत को अधिक स्माइल कराते रहने के लिए ब्रिटानिया गुड डे के अभियान से जुड़कर गर्व है। एक मुस्कुराहट वो कर सकती है, जो 1000 शब्द नहीं कर सकते हैं। एक मुस्कुराहट जोश बढ़ा सकती है, सीमाओं के पार जा सकती है और हमें अधिक प्रसन्नता दे सकती है। तो फिर हम अधिक स्माइल क्यों न करें?”