ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली में तय होगी ख़ास रणनीति

ब्रिक्सनई दिल्ली। तेजी से बदलती अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के संगठन ब्रिक्स की कारोबारी रणनीति तय करने के लिए एकजुट होंगे।

दरअसल मामला यह है कि आने वाली 12 से 14 अक्टूबर तक इन देशों के उद्योगपति दिल्ली में एक साथ जुटेंगे। यहाँ ये आपसी आर्थिक सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था से संबंधित मौजूदा चुनौतियों पर चर्चा कर उनका उचित निराकरण करने की कोशिश करेंगे।

खबर के मुताबिक गोवा में 15-16 अक्टूबर को होने वाले ब्रिक्स देशों के 8वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली में इन देशों के उद्योगपतियों का 12 से 14 अक्टूबर तक सम्मेलन होगा। इस दौरान ब्रिक्स व्यापार मेले और प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा। सम्मेलन का उद्घाटन उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी करेंगे और इसमें एक हजार से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

विश्व व्यापार में ब्रिक्स देशों की हिस्सेदारी पांच प्रतिशत से भी कम है जिससे बढ़ाने के लिए विशेष रूप से विचार-विमर्श होगा। इस व्यापार मेले में वैमानिकी, कृषि उत्पाद प्रसंस्करण, आटो और आटो उपकरण, रसायन, स्वच्छ ऊर्जा, स्वास्थ्य एवं फार्मा, रेलवे, कपड़ा एवं परिधान, बुनियादी ढांचा, सूचना प्रौद्योगिकी, इंजीनियभरग वस्तु, पर्यटन, रत्न और आभूषण तथा कौशल विकास प्रमुख आकर्षण होंगे।

इस अवसर पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहेंगी। इस सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के वित्त, व्यापार, शिक्षा, कृषि, संचार, श्रम और स्वास्थ्य मंत्री हिस्सा लेंगे। इसके अलावा कार्यकारी समूहों और वरिष्ठ अधिकारी स्तर पर बातचीत होगी ।

 

LIVE TV