बॉलीवुड से अरबाज खान ने किया साउथ इंडस्ट्री का रुख !

बॉलीवुड: अरबाज खान भले ही काफी समय से बॉलीवुड फिल्में नहीं कर रहे हैं लेकिन उनके पास काम की कमी नहीं है. अरबाज खान इन दिनों अपने चैट शो पिंच को लेकर चर्चा में हैं. यह शो काफी दिलचस्प है. इसमें शरीक होने वाले बॉलीवुड सेलिब्रेटीज़ उन निगेटिव कमेंट्स को पढ़ते हैं जो उन पर किए गए हैं. इसके बाद उन कमेंट्स पर बातचीत होती है.

इसके अलावा अरबाज पॉइजन नाम की वेब सीरीज से डिजिटल डेब्यू कर चुके हैं. सेनिब्लिट्ज के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अबराज ने बताया कि वे और ज्यादा साउथ फिल्में करना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने कन्नड़ डेब्यू को लेकर भी खुलासा किया. बता दें कि अरबाज खान काफी समय से साउथ की फिल्मों में काम कर रहे हैं.

इंटरव्यू के दौरान अरबाज में अपने वर्तमान प्रोजेक्ट के बारे में कहा, ”अभी मैं अपनी वेब सीरीज पॉइजन और चेट शो पिंच को प्रमोट कर रहा हूं. इसके अलावा इस साल के अंत का मेरे समय का अधिकतर हिस्सा अलावा दबंग 3 में चला जाएगा. इन सभी कामों के बाद मैं समय के अनुसार कुछ दिलचस्प चीजों पर काम करूंगा.”

सिद्धू ने मोदी को कहा देशविरोधी, प्राइवेट कंपनियों को पहुंचाया फायदा !

 

अरबाज ने बताया कि वे जल्द ही कन्नड़ इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं. उन्होंने बताया, ”मैं एक कन्नड़ फिल्म करने वाला हूं जो मेरा डेब्यू होगा. इसकी शूटिंग मई में शुरू होगी और यह शूटिंग लंदन में होगी. मैंने दो तेलुगू फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा मैं मलयालयम और  तमिल फिल्में भी करना चाहता हूं.”

गौरतलब है कि अरबाज, सलमान खान के साथ मिलकर दबंग 3 को प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के महेश्वर में शुरू हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन प्रभू देवा कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी.

 

LIVE TV