बॉलीवुड सेलेब्स तोहफे देने में है आगे, किसी ने BMW गिफ्ट की तो किसी ने पेंट हाउस किया गिफ्ट

महानायक Big-B अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री में अपने अभिनय और सुलझे हुए व्यवहार के जारिए अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। 1982 मे फिल्म ‘सते पे सत्ता’ मे काम करने के लिए डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने अमिताभ बच्चन को आलीशान जलसा तोहफे मे दिया था ।

सूत्रों के मुताबिक शाहरुख ने सुपरस्टार रजनीकांत को रावन में कैम‍ियो अपीयरेंस के लिए BMW 7series का महंगा तोहफा दिया था

कुछ सालों पहले रिपोर्ट्स थीं कि सलमान खान ने अपनी बहन अलवीरा अग्न‍िहोत्री को मुंबई में एक पेंट हाउस गिफ्ट किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस पेंट हाउस की कीमत 16 करोङ के लगभग थी।

आमिर खान ने पत्नी किरण राव को काफी महंगा हॉलीडे ट्र‍िप तोहफे में दिया था. उन्होंने किरण राव को अमेर‍िका के बेहद पॉश और महंगे इलाके Beverly Hills मे हॉलीडे ट्रिप दिया था। इसके लिए उन्होंने करीब 75 करोङ खर्च किए थे ।

कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी बहन रंगोली चंदेल को ,चंडीगढ़ के बेहद पाश इलाके मे फ्लैट गिफ्ट किया है ।

अभ‍िषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या अक्सर खबरों मे बनी रहती है दोनों स्टार्स ने बेटी के पहले जन्मदिन पर उसे ब्राइड रेड Mini Cooper S गाड़ी गिफ्ट।

LIVE TV