शादी में पहनना चाहती हैं साड़ी, तो जानें बॉलीवुड दीवाज के साड़ी के ब्लाउज के कुछ डिजाइन के बारे में
गर्मी के मौसम में जब शादियां शुरू हो जाती हैं तो महिलाओं की परेशानी की भी शुरूआत हो जाती है। दरअसल, हर महिला खूबसूरत तो दिखना चाहती है लेकिन साथ ही गर्मी और पसीने को मात देते हुए आरामदायक कपड़े भी पहनना चाहती है। इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है साड़ी का। साड़ी देखने में जितनी खूबसूरत होती है, पहनने में उतनी ही आरामदायक। लेकिन कुछ महिलाओं को लगता है कि शादी में उन्हें भारी-भरकम साड़ी पहननी पड़ेगी। वास्तव में ऐसा नहीं है।
आप शादी के मौके पर लाइट साड़ी भी पहन सकती हैं। बस जरूरत है कि आप उसे थोड़ा स्टाइलिश अंदाज में कैरी करें। जी हां, अगर आप साड़ी के ब्लाउज डिजाइन पर काम करती हैं तो आपकी लाइटवेट सिंपल साड़ी भी हैवी और स्टाइलिश नजर आएगी। इस तरह आप कंफर्ट ही नहीं, स्टाइल के साथ खुद को कैरी कर पाएंगी। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड दीवाज के साड़ी के ब्लाउज के कुछ डिजाइन के बारे में बता रहे हैं, जो आपको यकीनन पसंद आएंगे। आप इन डिजाइन्स को शादी के अलग-अलग ओकेजन के लिए सलेक्ट कर सकती हैं-
शिल्पा शेट्टी
फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी का स्टाइलिंग सेंस भी गजब का है। शिल्पा शेट्टी अक्सर साड़ी पहने हुए नजर आती हैं, लेकिन हर बार उनका अंदाज जुदा होता है। लाइट रेड साड़ी में ब्लाउज का यह डिजाइन आपको जरूर पसंद आया होगा। शिल्पा ने रेड कलर की फ्रिंज साड़ी को फ्रिंज ब्लाउज के साथ कैरी किया है। शिल्पा की साड़ी भले ही प्लेन हो लेकिन साड़ी के ब्लाउज का डिजाइन उसे एकदम पार्टी रेडी बना रहा है। शिल्पा की यह साड़ी Surily G कलेक्शन की है। शिल्पा ने इस साड़ी को सुपर डांसर के शादी स्पेशल एपिसोड में कैरी किया था। आप भी शादी में शिल्पा के लुक को कॉपी करने की कोशिश कर सकती हैं।
जान्हवी कपूर
धड़क गर्ल जान्हवी कपूर ने इस लुक में बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है, जो उनकी खूबसूरती को काफी निखार रहा है। वैसे भी इन दिनों बैकलेस ब्लाउज फैशन में है। यह ब्रालेट डिजाइन वाली बैकलेस ब्लाउज है जिससे अपर बैक सपॉर्ट भी मिलता है। साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज डिजाइन बनवाना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
करीना कपूर
स्टाइल की बात हो और करीना कपूर का जिक्र न आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अगर आप शादी में एक बोल्ड लुक चाहती हैं तो करीना कपूर की तरह ऑफ़ शॉल्डर ब्लाउज साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इस लुक में करीना ने Tarun Tahiliani कलेक्शन की साड़ी पहनी है। साड़ी के शीयर लुक के अलावा इसका ऑफ़ शॉल्डर ब्लाउज ही साड़ी की खूबसूरती को निखार रहा है।