बॉलीवुड के इस एक्टर ने मदद को बढ़ाया हाथ,जैकलीन और यूलिया ने भी दिया योगदान…

मुम्बई।कोरोना वायरस का खतरा हर तरफ बढ़ता ही जा रहा हैं जिससे पूरा देश प्रभावित हो रहा है।वहीं इसी के चलते लॉकडाउन भी आगे बढ़ा दिया  गया है। जिसकी वजह से  प्रवासी मजदूरों और गरीब व्यक्तियों को आर्थिक समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे वक्त में बॉलीवुड के बहुत सारे स्टार अपनी तरफ से सहायता कर रहे हैं ,तो वहीं बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है।

सलमान खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े करीब 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों की मदद कर रहे हैं। वह इन लोगों को आर्थिक मदद के साथ जरूरत का सामान भी उपलब्ध करवा रहे हैं। जब से लॉकडाउन लगा है तब से सलमान खान अपने पनवेल वाले फार्म हाउस पर रुके हुए हैं। उनके साथ उनकी खास दोस्त अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और यूलिया वंतूर सहित अन्य लोग भी रुके हुए हैं।

इस बीच सलमान खान का अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वह अपने दोस्तों और अन्य लोगों के साथ मिलकर मजदूरों के लिए ट्रैक्टर पर खाना रखते नजर आए। इस वीडियो को साझा करते हुए सलमान खान ने बेहद खास कैप्शन भी दिया है। उन्होंने खाना रखने के लिए अपने सभी दोस्तों को धन्यवाद किया और उन्हें टैग भी किया है।
https://www.instagram.com/tv/B_uyQapFeCQ/?utm_source=ig_embed

सोशल मीडिया पर सलमान खान का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इससे पहले सलमान खान ने ऑल इंडिया स्पेशल आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (एआईएसएए) के अंतर्गत आने वाले 45 कलाकारों के बैंक खातों में तीन-तीन हजार रुपये डाले हैं। जिसके लिए सभी कलाकारों ने उनका धन्यवाद किया था।

सोनिया गांधी ने घर लौट रहे मजदूरों के लिए आगे बढाया हाथ, उठाएगी रेल टिकट का पूरा खर्च

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के मुखिया बीएन तिवारी ने बताया, ‘एसोसिएशन के अंतर्गत लगभग 90 खास श्रेणी में आने वाले कलाकार हैं। उनमें से 45 लोगों को सलमान खान ने मदद दे दी है। बाकी के बचे लोगों को भी अगले कुछ दिनों में मदद भेजी जाएगी।’ आपको बता दें कि सलमान खान ने फिल्मों में काम करने वाले 25 हजार दैनिक वेतन भोगियों को राशन और मूल सुविधाएं देने का एलान किया था। और वह जूनियर कलाकरों की भी मदद कर चुके हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

LIVE TV