बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के साथ कई और बड़ी हस्तियों पर धोखाधड़ी का केस, जानिए क्या है पूरा मामला

vमें बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा समेत 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. सोनाक्षी पर आरोप है कि दिल्ली में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में एडवांस पेमेंट किए जाने के बावजूद सोनाक्षी नहीं पहुंचीं. इस मामले में 32 लाख रुपये का मुकदमा दर्ज किया गया है. सोनाक्षी के अलावा इस मामले में टैलेंट फुल ऑन कंपनी के अभिषेक सिन्हा, मालविका पंजाबी, धूमिल ठक्कर और एडगर सकारिया को आरोपी बनाया गया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ कई और बड़ी हस्तियों पर धोखधड़ी का केस, जानिए क्या है पूरा मामला

खबर है कि सोनाक्षी का शो रद्द हो जाने पर कार्यक्रम के आयोजक प्रमोद शर्मा ने पुलिस में शिकायत की. जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने जहर खा लिया था. हालांकि सही समय पर इलाज देकर उनकी जान बचा ली गई. दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद सोनाक्षी समेत बाकी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शिकायतकर्ता ने दबाव बनाने के लिए ऐसा किया.

क्या था कार्यक्रम?

एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 30 सितंबर को इंडिया फैशन ऐंड ब्यूटी अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें अवार्ड बांटने के लिए सोनाक्षी को आना था. इसके लिए प्रमोद ने टैलेंट फुल ऑन कंपनी से करार किया था. दावे के मुताबिक सोनाक्षी की निजी सचिव से बातचीत के बाद 32 लाख रुपये की रकम उनके खाते में ट्रांसफर कर दी गई थी लेकिन आखिरी मौके पर सोनाक्षी ने आने से मना कर दिया.

LIVE TV