बॉलीवुड की इन फिल्मों ने लिखी दोस्ती की नई इबारत
मुंबई : आज फ्रेंडशिप डे है. आम हो या खास इस दिन सभी ये दिन अपने दोस्तों और उनकी दोस्ती के नाम करना चाहते हैं. इस खास दिन को स्टार्स भी बड़ी शानदार तरीके से मनाते हैं. फ्रेंडशिप डे की अहमियत बॉलीवुड भी बखूबी समझता है. इसलिए दोस्ती और दोस्तों पर फिल्में बनती हैं. दोस्ती में तड़का लगाने के लिए फिल्मों में शानदार उदाहरण देखने को मिल जाएंगे. इन फिल्मों से दोस्ती को बेहतरीन बनाने के लिए आइडिया मिल ही जाएगा.
वैसे तो बॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं, जो दोस्ती की दास्तां बयां करती हैं. लेकिन इन खास फिल्मों ने दोस्ती की अलग छाप छोड़ी है.
‘शोले’
जय और वीरू की दोस्ती को भला कौन भूल सकता है. एक दोस्त ने अपने दोस्त की जान बचाने के लिए खुद को कुर्बान कर दिया थाइस फिल्म का गाना ‘ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे…’ आज भी लोगों की जुबान पर बसा हुआ है.
‘थ्री इडियट्स’
यह फिल्म जितनी हिट हुई थी. उससे भी हिट हुआ था थ्री इडियट्स का याराना. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी. फिल्म का गाना ‘जाने नहीं देंगे तुझे…’ दोस्ती के रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत करता है.
‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’
रितिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल स्टारर फिल्म में दोस्ती को एक नए अंदाज में बयां किया है. इस फिल्म में दोस्तों की अहमियत को दिखाया गया है. दोस्तों के बिना लाइफ अधूरी सी रहती है.
‘दिल चाहता है’
सैफ अली खान, आमिर खान और अक्षय खन्ना की गहरी दोस्ती दिखाई गई है. यह दोस्ती झगड़े के बाद भी एक नए सिरे से शुरुआत करती है. चाहे दोस्तों में कितने ही बड़े झगड़े ही क्यों न हो. लेकिन जरूरत पड़ने पर वही सच्चे दोस्त आपके काम आते हैं.
‘रंग दे बसंती’
बॉलीवुड एक्टर्स आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी, सिद्धार्थ और सोहा अली खान स्टारर फिल्म उन दोस्तों की कहानी है, जो अपने एक दोस्त के मौत के बाद बदला लेने की ठान लेते हैं. यहां से वो उठाते हैं करप्शन के खिलाफ अपनी आवाज. आखिर में जब तक वो अपने दोस्त की मौत को देश के सामने सम्मान नहीं दिला लेते, तब तक वो हर हद से गुजरने को तैयार होते हैं.
‘रॉक ऑन’
बॉलीवुड एक्टर्स फरहान अख्तर, पूरब खोहली, अर्जुन रामपाल और ल्युक केन्नी स्टारर फिल्म रॉक ऑन भी बहुत हद तक यही बताती है की दोस्त कभी नहीं बिछडते. हर मुश्किल, हर तकलीफ में वो सच्चे दोस्त ही होते हैं, जो हाथ पकड़कर साथ खड़े रहते हैं.