

शाहरुख खान ने कहा “हमारे बहादुर जवानों के परिवारवालों के साथ मेरी संवेदनाएं. हमारे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों की आत्मा को भगवान शांति दे.”
अभिषेक बच्चन ने लिखा- बेहद डरावनी खबर पुलवामा से आ रही है. आज जब लोग प्यार को सेलिब्रेट कर रहे हैं, तब कुछ सिरफिरे लोग नफरत फैला रहे हैं. मेरी दुआएं और संवेदना शहीदों के परिवार के साथ हैं.
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी हमले से दुखी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ”पुलवामा में हमारे सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकवादी हमले के बारे में पढ़कर मैं स्तब्ध हूं. यह बहुत दुखद है. उन जवानों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपनो को खोया है.”
उरी स्टार विक्की कौशल ने लिखा- ”आतंकी हमले के बारे में जाकर दुखी और सदमे में हूं. मेरा CRPF के उन बहादुर शहीद जवानों के परिजनों के लिए भर आता है. जो जवान घायल हैं वे जल्द स्वस्थ हो.”
वरुण धवन ने लिखा- पुलवामा में हुआ हमला हमारे जवानों पर बेहद कायराना वार है. उन जवानों के लिए दिल धड़कता है, जो हमारी सुरक्षा में अपनी जान लगा देते हैं. वे ऐसे दुश्मन का सामना करते हैं, जो छुपकर वार करता है.




