
रिपोर्ट – रूपेश मन्सुरे
मध्य प्रदेश : बैतूल में एक शराबी शिक्षक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।यह शराबी शिक्षक स्कूल में इतना नशे में था कि जब वह स्कूल की कुर्सियों पर नहीं बैठा, तो वह उसी कुर्सियों पर लेट गया।
इस दौरान सुध-बुध खो चुका यह शिक्षक स्कूली बच्चों को भी गालियां बकता रहा। जबकि इस दौरान वहां पहुंचकर वीडियो बनाने वाले युवकों को भी गंदी गालियां बकने लगा।
पुलिस ने एसडीआरएफ कर्मियों की मदद से बाढ़ में फंसे 14 लोगों को बचाया
दरअसल। ये विडियो आठनेर विकासखंड के तहत आने वाली कांवला संकुल के दाभोना प्राइमरी स्कूल का है। जहां एक मात्र शिक्षक दिनकर उइके का है।
बताया जा रहा है कि यह शिक्षक अक्सर शराब के नशे में धुत होकर ही स्कूल पहुंचता है। कई बार तो यह 15 – 15 दिन स्कूल नही आता और जब आता है तो उसकी हालत बच्चों को पढ़ाना तो दूर बात करने लायक नही रहती।
इससे तंग पालक इसकी कई बार शिकायत भी कर चुके लेकिन नतीजा सिफर रहा। अब के गांव के सरपंच पति फूलचंद बारस्कर ने इसका इलाज यह किया कि नशे में धुत यह शिक्षक जब स्कूल पहुंचा तो उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
लखनऊ के विकास नगर में शॉपिंग काम्प्लेक्स में लगी भयानक आग, मौके पर पहुंची
इस वीडियो को देखने के बाद अब अधिकारी इसकी जांच करवाकर कार्रवाई का भरोसा जता रहे है।