बैडमिंटन : इंडोनेशिया मास्टर्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में सायना

जकार्ता। नए साल की अच्छी शुरुआत करते हुए भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने बुधवार को इंडोनेशिया मास्टर्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

वर्ल्ड नम्बर-9 सायना ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी दीनार देयाह ऑस्टिन को मात दी।

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना ने वर्ल्ड नम्बर-50 दीनार को 49 मिनटों तक चले मुकाबले में 7-21, 21-16, 21-11 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

शिमला में एक दिन में बर्फबारी से टूटा 15 सालों का रिकॉर्ड

प्री-क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को सायना का सामना एक अन्य इंडोनेशियाई खिलाड़ी फिटरियानी से होगा। फिटरियानी ने अपने पहले दौर के मुकाबले में डेनमार्क की लीने होजमार्क को सीधे गेमों में 21-16, 21-14 से हराया।

LIVE TV