बैटरी बनाने वाली कंपनी एवरेडी समूह के चेयरमैन बृज मोहन खेतान का निधन

देश के नामी उद्योगपतियों में शुमार और बैटरी बनाने वाली कंपनी एवरेडी समूह के चेयरमैन बृज मोहन खेतान का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। एवरेडी के अलावा वो चाय उद्योग से भी जुड़े रहे।

मुख्यतः कोलकाता के वासी खेतान इस साल 25 अप्रैल तक विलियमसन मैगर ग्रुप की कंपनियों एवरेडी और मैकलेऑड रसेल के चेयरमैन थे। इसके बाद उन्होंने कंपनी से स्वास्थ्य कारणों के चलते इस्तीफा दे दिया था। हालांकि दोनों कंपनियों ने उनके योगदान को देखते हुए उनको चेयरमैन एमेरिटस बना दिया था।

Brijmohankhaitan

चाय उद्योग में चार दशक का था अनुभव

खेतान को चाय उद्योग का भी चार दशक का अनुभव था। वे बिशनाथ टी कंपनी के एमडी भी रह चुके हैं। इसके अलावा 1973 में इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष भी रहे।

ममता ने प्रकट किया शोक

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करके अपना शोक प्रकट किया। ममता ने लिखा कि उद्योगपति बीएम खेतान जी के निधन से दुखी हूं। वो बंगाल के कारोबारियों में वरिष्ठतम व्यक्ति थे। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, मित्र और सहयोगियों के साथ संवेदना प्रकट करती हूं।
LIVE TV