बैंक हड़ताल से 1 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ प्रभावित

बैंक हड़तालदिल्‍ली। आज सरकारी बैंक हड़ताल से करीब 1 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है। उद्योग मंडल एसोचैम के मुताबिक सरकारी बैंकों की आज एक दिन के हड़ताल से करीब 1.3 लाख करोड़ रुपए का लेने-देन प्रभावित हुआ है। आज के हड़ताल को लेकर एसोचैम के महासचिव डी एस रावत ने कहा है कि बैंक हड़ताल से करीब 1600 करोड़ रुपए के कर्ज नहीं दिए जा सके। इसके साथ ही करीब 1 लाख करोड़ का लेन-देन प्रभावित रहा और लोग परेशान रहे।

हड़ताल की वजह से आज देशभर के सरकारी बैंकों में या तो काम नहीं हुआ या फिर फिर बैंक बंद रहे। बैंक में कामकाज ठप होने की वजह से नकदी जमा कराने और निकासी के लिए चेक समाशोधन का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ। इतना ही नहीं बैंक बंद रहने की वजह से कई जगहों पर एटीएम में भी नकदी खत्म हो गई।

गौरतलब है कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने आज इस हड़ताल का आवाहन किया था। गौरतलब है कि नोटबंदी के दौरान अतिरिक्त काम करने के लिये बैंक कर्मचारियों को मुआवजा दिये जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर 28 फरवरी को हड़ताल का आह्वान किया था। जिसके तहत देशभर के सरकारी बैंक आज बंद रहे,  हलांकि निजी बैंक जैसे एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक, आईडीबीआई आदि खुले रहे। वहां काम सामान्य ढ़ंग से होता रहा।

LIVE TV