बैंक वालो के लिए है खुशखबरी! अगस्त में अभी 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने छुट्टियों की पूरी लिस्ट

yashasvi srivastava

अगस्त का महीना शुरू हो चुका है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI ने अगस्त कि छुट्टियों कि लिस्ट जारी कर दी है । 17 दिन अभी बंद रहेंगे बैंक।

अगस्त का महीना शुरू हो गया है और इस महीने बैंक में काफी छुट्टियां पड़ रही है इसके चलते अगस्त के आधे महीने बैंक बंद रहेंगे ।इतना ही नहीं, कई छुट्टियां लगातार भी पड़ रही है।ऐसे में, अगर आप अगस्त महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम करने वाले हैं तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अगस्त 2022 (Bank Holidays In August 2022) की छुट्ट‍ियों की लिस्ट जारी कर दी है।

आइये देखते हैं पूरी लिस्ट।

 RBI ने तीन कैटेगरी बांटी छुट्टियां

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने छुट्टियों को तीन कैटेगरी में बांटा है।समें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं।यानी राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं। आइए जानते हैं अगस्त के महीने में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

अगस्त में बैंक की छुट्टी

1 अगस्त 2022 : गंगटोक में द्रुपका शे-जी त्यौहार के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे।

7 अगस्त 2022 : रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

8 अगस्त 2022 : मोहर्रम (अशूरा) के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेगा।

9 अगस्त 2022 : चंडीगढ़, देहरादून, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, जम्मू, पणजी, शिलांग, शिमला, तिरुवनंतपुरम और श्रीनगर छोड़ देश के शेष स्थानों में मोहर्रम (अशूरा) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

11 अगस्त 2022 : रक्षाबंधन के अवसर पर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

12 अगस्त 2022: रक्षाबंधन  /(कानपुर, लखनऊ) 

13 अगस्त 2022 : महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

14 अगस्त 2022 : रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

15 अगस्त 2022 : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

16 अगस्त 2022 : पारसी नववर्ष के अवसर पर मुंबई और नागपुर के सभी बैंक बंद रहेंगे।

18 अगस्त 2022 : जन्माष्टमी के अवसर पर देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे।

19 अगस्त 2022: जन्माष्टमी (रांची, अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़।

20 अगस्त 2022: श्री कृष्णा अष्टमी (हैदराबाद)

LIVE TV