बेमौसम बारिश से फसल हुई बर्बाद, किसान हुआ बेबस !

रिपोर्ट -राकेश पंत

उत्तराखंड: कोटद्वार में लगातार रूक-रूक कर हो रही बारिश से किसानो के आंसू निकाल दिये हैं अपनी जीतोड़ मेहनत से खेतों में बोई गई गेंहू की फसलों को लहलहाता देख जहां किसानों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी और किसान ने अपने परिवार के लिये जो सपने संजोये थे वो बारिश के साथ ही बह गये|

 

इस बेमौसम बारिश ने किसानों के चेहरों से मुस्कान छीन ली और सपनों को चकनाचूर कर दिया। खेतों में पकी हुई फसलों को खराब होता हुआ देख किसानों की आंखों से आंसू बहने लगे हैं

बता दें पिछले 2 दिनों से कोटद्वार और उसके आसपास के क्षेत्र में हो रही बारिश ने खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया।आज किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।

खुशखबरी: अब डायलिसिस के लिए नहीं लगाने होंगे चक्कर!

किसान पूरे साल मेहनत करके अपने परिवार के लिये दो वक्त की रोटी का इंतजाम करता है लेकिन इंद्रदेव ने इस समय बारिश करके उनके सपनो पर पानी फेर दिया है आज किसानों के आंखों में आंसू है।

वहीं किसानों का कहना है कि हम तो गरीब किसान है हमारा सहारा खेती ही है हमारे पास रोजगार का दूसरा कोई साधन नही है मगर इस बेमौसम बारिश ने हमारे सपनों को चकनाचूर कर दिया है जो खेत कल तक गेहूं की खेती से लहरा रहे थे आज वह सड़ने की कगार पर हैं।

LIVE TV