बेटे से गलत पते पर ऑर्डर हुआ खाना, पिता का जवाब सुनकर हँसते-हँसते हो जाएँगे लोटपोट

करिश्मा सिंह

मानो तो कुछ भी नहीं और मानलो तो बहुत कुछ है | दिलचस्प खबरों की बात ही कुछ और होती है और उन खबरों में से एक खबर ऐसी है कि आपको भी पढ़कर मज़ा आजाएगा |

गलत पते पर ऑर्डर हुआ खाना, बेटे के इस मैसेज पर पिता ने दिया चौंकाने वाला जवाब; Whatsapp Chat हुई वायरल

दरअसल बात यूँ है कि इंटरनेट पर एक WhatsApp Chat का स्क्रीनशॉट खूब तेजी से वायरल हो रहा है जिस्में आप बाप-बेटे की चैट पढ़कर चौक जाएँगें | अक्सर हमें पता चलता है कि ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने पर कभी-कभार लोगों से गलत पते पर खाना ऑर्डर हो जाता है | बस इसी तरह एक बेटे ने अपने बाप के लिए गलत पते पर खाना ऑर्डर कर दिया | जब इस बात की जानकारी उसने अपने पिता को दी तो उसके पिता ने ज़बरदस्त जवाब दिया |

ट्विटर यूजर जीतू ने इस बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन के साथ लिखा, ‘भुना हुआ चिकन खाना चाहता था लेकिन खुद रोस्ट हो गया.’ पोस्ट से पता चला कि स्विगी पर ऑर्डर देते समय जीतू ने पता गलत पाया था. सौभाग्य से, उसे समय पर रिफंड मिल गया |

व्हाट्सएप ग्रुप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट वायरल

जीतू ने व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजा, जिसमें कहा गया था, ‘स्विगी से रिफंड मिल गया, गलत जगह ऑर्डर हो गया था वो. इस पर उनके पिता ने ऐसा जवाब दिया, जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा होगा. शख्स के पिता ने कहा, ‘तू भी गलती से ऑर्डर हुआ था, लेकिन मुझे तो रिफंड नहीं मिला?’ इसके बाद व्हाट्सएप ग्रुप पर शख्स की मां ने भी रिएक्शन दिया. मां ने हंसने वाले दो इमोजी भेजे. अब इसका स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहा है|

LIVE TV