बेटे के हत्यारों को गिरफ्तार कराने के लिए मां ने लगाई कप्तान से गुहार

रिपोर्ट : नीरज सिंघल/सहारनपुर

सहारनपुर में पुलिस के रवैए से मायूस  मां ने  बेटे के कातिलों की  गिरफ्तारी के लिए कप्तान से  गुहार लगाई है. महिला ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस लाईन में कार्रवाई न होने पर कप्तान को प्रार्थना पत्र दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

न्याय की गुहार

थाना बड़गांव क्षेत्र के गांव दलहेड़ी निवासी कुसुम पत्नी पलटूराम ने अपने एकमात्र बेटे के नामजद दो क़ातिलों की गिरफ्तारी की मांग की. कुसुम का आरोप है कि 27 जुलाई 2019 को कुछ लोग उसके बेटे संजय की घर से बुलाकर ले गए थे और उसका कत्ल कर दिया.

इस मामले में थाना बड़गांव में दीपेंद्र आदि पर 302 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ.

दिल्ली: बीजेपी दफ्तर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर

कुसुम ने गुहार लगाते हुए कहा कि उसके एकमात्र पुत्र के कत्ल में शामिल शेष दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नही कर रही है और वो उनको धमकी दे रहे हैं.

कुसुम ने बाकी दो मुल्जिमों को गिरफ्तार करने और अपनी सुरक्षा की मांग की है.

LIVE TV