बेटे की चाह मे अंधी मां ने मासूम को नाखूनों से नोंचकर मारा

अंधीनई दिल्‍ली। बेटे की चाह में अंधी हो चुकी एक रसूखदार परिवार की कलयुगी मां ने अपने ही दुधमुंही चार माह की बच्‍ची को खुद ही नाखून और चाकूओं से गोद कर मौत का निवाला बना दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना का अंजाम दिया गया है, पिंक सिटी जयपुर में।

एक तरफ देश में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के नारे पर जोर दिया जा रहा हैं। वहीं राजस्थान में बेटियों को कहीं कोख में मारा जा रहा हैं, तो कहीं कोई कलयुगी मां बेटे की चाह में अपनी बेटी की जान लेने में आमादा है। जयपुर के पॉश इलाके शास्त्री नगर में घटी ये घटना ने पूरे समाज पर ऐसा दाग लगाया जिसे धोया नही जा सकता है।

पुलिस के मुताबिक, नेहा गोयल नाम की महिला ने चार महीने पहले एक बेटी को जन्म दिया था। नेहा की पहले से एक आठ साल की बेटी है, वह दूसरी संतान एक बेटा चाहती थी। इसलिए इस बार नेहा ने काफी पूजा-पाठ भी करवाई थी, मगर दोबारा भी उसकी कोख से एक बेटी ने ही जन्म लिया।

बेटे की चाह में कलयुगी मां अपनी मासूम नवजात से नफरत करने लगी थी। इसी के चलते उसने मासूम को मारने का फैसला किया। नेहा ने 26 अगस्त को बेटी की हत्या कर उसके शव को एसी में छुपा दिया था। इस दौरान उसने घर में लगे सभी 16 सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया था।

नाखून में लगे खून से हुआ शक

मासूम की हत्या के बाद नेहा ने घर में ऐसा नाटक रचा कि जैसे उसके पास से कोई उसकी बेटी को उठाकर ले गया हो। घर की तलाशी के दौरान परिजनों को विंडो एसी के केस में बच्ची की लाश मिली। मामले की सूचना पर पुलिस घर पर पहुंची और परिवार के हर सदस्य से पूछताछ की। पुलिस को जांच के दौरान नेहा के नाखूनों में खून लगा दिखाई दिया। वहीं पुलिस को बाथरूम से भी खून के कई निशान मिले। पुलिस ने खून के धब्बों के सैंपल जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजे। 8 सितंबर को फॉरेंसिक रिपोर्ट आई, जिसमें बच्ची के शव और बाथरूम से मिले धब्बे मैच हो गए। पुलिस ने फौरन नेहा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में नेहा ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। उसने नाखून और चाकू से गोदकर मासूम की हत्या की थी। पुलिस ने हत्‍यारी मां को कोर्ट में पेश किया जहां से चार दिन के लिए उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

कई ऐंगल से पुलिस कर रही है जांच

वहीं पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं आरोपी मां पर बेटे के लिए रिश्तेदारों या ससुराल पक्ष की ओर से कोई दबाव तो नहीं था, जांच अधिकारी का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

LIVE TV