बेखबर हैं मुख्यमंत्री कांग्रेस प्रवक्ता हत्याकांड से , राहुल ने साधा कानून व्यवस्था पर निशाना

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में गुरुवार सुबह एक ऐसी सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। खबर है कि हरियाणा के कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी पर बीच बाजार गोलियां बरसाकर हत्या कर दी।

 

हत्याकांड

 

बतादे की इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। घटना के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री खट्टर ने जवाब दिया कि ‘यह अभी मेरी जानकारी में नहीं है।
खाने का ऑर्डर कैंसिल होने पर ये काम करता था शख्स , देखकर आप भी रह जाएगे हैरान…

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर इस घटना की निंदा की और कहा कि फरीदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता और नेता विकास चौधरी की हत्या निंदनीय, शर्मनाक और दुखद है। यह हरियाणा में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आईना है। प्रभु श्री चौधरी की आत्मा को शांति और परिवार को ये आघात सहने की शक्ति दें।

देखा जाये तो घटना गुरुवार सुबह 9.05 बजे की है जब विकास रोज की तरह सेक्टर-9 की हुडा मार्केट में पीएचसी में जिम करने पहुंचे थे। जैसे ही विकास अपनी कार से उतरे और पानी की बोतल हाथ में ली वैसे ही हमलावरों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।

दरअसल करीब 12 से 15 गोलियां उन पर दागी गईं। गोलियां दो हमलावरों ने चलाई। एक ने चालक की तरफ से तो दूसरे ने दूसरी तरफ से। चालक चूंकि विकास खुद थे और उनके साथ कोई नहीं था, इसलिए उनकी गर्दन, छाती पर सीध गोली लगी। उन पर कुल 10-12 राउंड फायरिंग की गई।

 

LIVE TV