टिक जाएगी सबकी नज़र, जेब पर पड़ेगा कम असर, जब सड़कों पर दौड़ेगी फुल इलेक्ट्रिक Bentley SUV

बेंटले एसयूवीदुनिया की मशहूर कार बनाने वाली कंपनियों में से एक बेंटले इलेक्ट्रिक कार मॉडल तैयार करने में लगी हुई है। इसके अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि कार के दीवानों को जल्द ही बेंटले एसयूवी मॉडल देखने को मिल सकता है। बता दें यह दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कार का अपग्रेड होगा।

बेंटले एसयूवी मॉडल

बता दें कि यह कंपनी अब वोल्क्सवैगन कंपनी के स्वामित्व में है। कंपनी के सीईओ डुएरहेइमर का कहना है कि बेंटले एसयूवी के साथ कंपनी मौजूदा एसयूवी मॉडल को नए आयामों तक पहुंचाना चाहती है।

उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी बेंटले के इसी मॉडल के साथ रुकेगी नहीं, बल्कि इसके साथ इस सीरीज में कई मॉडल पेश करेगी।

ख़बरों के मुताबिक़ फिलहाल कंपनी अभी अपने छोटे बेंटयगा मॉडल को शानदार मॉडल में बदल कर बेंटले एसयूवी के रूप में पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है।

हाल ही में कंपनी के द्वारा आयोजित किए गए इवेंट में कंपनी के इंजीनयर बोर्ड ने भी इस कार के उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही इसकी उपलब्धियों के बारे में भी चर्चा की।

कंपनी का कहना है कि यदि आप ऐसी के कार चोटी कार की कल्पना कर रहे हैं जो हूबहू एसयूवी मॉडल की खूबियों के साथ आपकी जेब पर भी कम असर डाले तो यह मॉडल आपकी इस कल्पना पर पूरी तरह से खरा उतरेगा। यह मॉडल फुल इलेक्ट्रिक पॉवर पर चलेगा।

कंपनी का वादा है कि साल 2025 तक कंपनी 30 से ज्यादा इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड मॉडल पेश करेगी। कंपनी का यह भी दावा है कि भविष्य में आने वाली इन कारों की सालाना बिक्री करीब 2 करोड़ मॉडल की होगी।

बता दें कि दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कार के रूप में बेंटले एसयूवी अपना नाम दर्ज करा चुकी है। इसी का फुल इलेक्ट्रिक मॉडल अपग्रेड कर कंपनी नया मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है।

कंपनी द्वारा पहले से लांच किए जा चुके मॉडल पर नजर डाले तो इसकी स्पीड 187 एमपीएच(मील प्रति घंटा) की है। इसमें 6 लीटर कैपिसिटी वाला ट्विन टर्बो इंजन लगा हुआ है। इतने शक्तिशाली इंजन की वजह से यह 600 अश्व शक्ति की उर्जा पैदा कर्ता है।

कार में लगा यह शक्तिशाली इंजन पहियों पर 664 एलबी-एफटी का बल्युग्म पैदा कर्ता है। इस कारण चारो पहिए तेज रफ़्तार को आसानी से हासिल करने में कामयाब होते हैं।

LIVE TV